Sunday, 13 November 2022

ज़िंदगी खूबसूरत है!!

"ज़िंदगी एक अंतहीन सफर की तरह है!" मंजिल तो मौत है ही...पर यह शब्द अपने आप मे नकारात्मकता लिये हुए है। जहाँ इसका जिक्र हुआ, हम सब कुछ छोड़कर बस इसे ही सत्य मानते हुए अपने अपने मलाल गिनने लगते हैं!

मौत अगर सच्चाई है, तो जीवन सबसे बड़ा सच है! एक ऐसा सच जिसे आपको तब तक निभाना है, जब तक कि आपकी सांस चल रही है।

कितनी अजीब बात है न हमने जिसे देखा नहीं, महसूस नहीं किया....उसे सही मानकर जो दिख रहा है,  जिसे महसूस कर रहे हैं, उसे उपेक्षित करते हैं।

हम सभी को अपनी अपनी जिंदगी के मलाल कम करने चाहिये! कुछ अधूरी इच्छाएं जो रख छोड़ी हो कहीं....घर की जवाबदारी में, या परिवार की खुशी के लिये या कुछ भूला दिया हो जो वक्त के थपेड़ों में!

कुछ ऐसा जो पीछे छोड़ आएं हो बहुत, या कुछ वो जो कुछ 'चार लोगों' की नज़रों के डर से भूल आए हों। कुछ जो मन में दबा के बैठे हैं किसी से कहने के लिए! और अब कहने से कुछ मतलब नहीं रह गया हो। कुछ ऐसा जो तब के लिये रख छोड़ा हो कि जब पैसा होगा तब करेंगे! और अब वो करने के लिये उम्र की गम्भीरता आड़े आ रही हो।

कुछ समय के लिये भूल जाना सबकुछ। और जिसे आईने में देखते हो रोज, उससे पूछना की वो कितना खुश है तुमसे? पूरी दुनियां को खुश करने की कोशिश की है न! अब कोशिश करो आईने में दिख रहे शख्स खुशी रखने की।

जिंदगी के अंतिम पलों मे जब सब भूलने लगेंगे...तब भी कुछ सूखे गुलाब, कुछ डायरी के पन्ने...इक निगाह, कुछ नगमे, कुछ रास्ते, वो छतें और मुंडेरे...थोड़ी बारिश और वो गर्माहट भरी हथेलियों की याद साथ रहेंगी। 

उन्हें संजो लेना अपने अंतिम सफर के लिये। क्योंकि वही एक खुशी है जो हर हाल में अपनी है।

वो ही तुम्हे ताबूत में चैन से सोते रहने की ताक़त देगा।


Thursday, 11 July 2019

REALITY: LOVE YOURSELF!!



We will realize wrong things that we do after doing it
We will forgive someone who hurt us
Because everyone deserve it
Because you still love them
You still care!!!
And I can say life is about balance
No one is perfect nor imperfect
No one is ugly and weak
We are always motivating someone
We are always advising them too
But if we are in the position
It always ends up in depression

But we're strong. After this there's a light
There's a hope
We are strength in our ways
We always can express our self in a different ways
Maybe in writing
Dancing, or either in singing!!


Do you love yourself?
If you do...
Then stop comparing yourself into others
Stop pretending
And be you. Only you!
This time think about yourself!

Stop thinking about others
For god sake learn to love yourself then they'll learn to love you
My dear!
My dear fellow it always begin in yourself!
It's always you!!
And I can feel you!!

Oh my dear! Change is not exact word to feel better nor to feel complete.
Never ever change yourself
Just improve it!!

And you will find things that you didn't expected;
Things that you wanted to be purified!

And you will feel satisfied
You will find answer to your question

If everyone down you or judge you
Then don't get affected
Don't highly give a damn! 😊

अभिव्यक्ति..............


तुम आना कभी सुनाऊंगा,
कुछ छोटे छोटे किस्से हैं।
कुछ दर्पण हैं इस जीवन के,
कुछ अंतर्मन के हिस्से हैं।
जो कोरे कोरे पन्ने हैं,
उनमे परित्यक्त सी तड़पन है,
कुछ  दिन की स्थिरता भी है,
कुछ रातों का सूनापन है।
इक टीस थी सबकुछ पाने की;
कोई क्या जाने कब निकल गई।
जीवन ने नुस्खे अजमाए ,
सारी परिभाषा बदल गई।
मैंने पतझड़ भी देखा है ,
गर्मी की लू भी झेला हूँ ।
अब तो सारे संघर्षों में ,
लगता है निपट अकेला हूँ।
अब पीड़ा की अनुभूति से लेकर,
साहस की सीमाओं तक,
मेरा तो सबकुछ छूट गया।

इक हृदय था वो भी टूट गया।।

Tuesday, 9 July 2019

ढलती शाम: एक उदय

Ghar ki Chat 


ढलती शाम उस चिड़िया के सहारे बेहद खूबसूरत कटी।
उस दिन चिड़िया ने दिल को छुआ कुछ ऐसे
ढलती शाम से हुई हो मोहब्बत जैसे
सोचा करती थी ढलती शाम मायूसी है
उस छोटी सी प्यारी सी चिड़िया ने सिखाया ढलती शाम ख़ुशी है
ख़ुशी अपनों को पाने की
घरोंदे सजाने की
हँसने खिल-खिलाने की
मोहब्बत को जताने की

Telibagh Lucknow



New Delhi

उसने सिखाया कि ढलती शाम उम्मीद है
उम्मीद नई सुबह के आने की
नए सपने सजाने की
कल को बेहतर बनाने की
स्वयं को आज़माने की
Nemi nagar, Jaipur

चहचहाती हुई वो आ बैठी मुंडेर पर, कहने लगी
कह क्यूँ नहीं देती कि बात करनी है
बात करनी है खाने की
रूठने और मनाने की
गुस्सा और बचपना दिखाने की
फिर झट से समझदारी बताने की
Ganga Ghat Allahabad

ढलती शाम में चिड़िया ने सिखाया,
मत जाने दो शाम बेवफा यूँ ही;
क्यूँ की टूटा दिल और छूटा वक़्त समेटना आसान नहीं!!


Lucknow


Monday, 8 July 2019

तुम्हारी आँखें



तुम और तुम्हारी आंखें
कितना कुछ कहती हैं खामोश रह कर
इसी खामोशी को पढ़ने समझने में जुटी हूं मैं
तब से अब तक

जितना भी समझा हैं अब तलक इन्हें
यहीं पाया है कि तुम्हारी आंखों में ही समाया है
दरअसल तुम्हारा सारा व्यक्तित्व

इनमें देखा है मैंने
असंख्य रंग बिरंगी मछलियों को तैरते
अनगिन परिंदों को उड़ान भरते
कभी रेगिस्तान सा रुखापन, पर्वतों सी दृढ़ता
मजनूंओं सा बांवरापन,भंवरों सी चंचलता
इसीलिये तुम और तुम्हारी आंखें
पर्याय हो
एक दूसरे के

बहुत सुन्दर हैं ये क्योंकि इनमें
तुम्हारे अज़ीज सपनों की
 तस्वीर सजी दिखाई देती हैं मुझे

और हां अब इन तस्वीरों में
मैं भी दिखने लगी हूं
जैसे जनमों से सपनों की तरह
मैं भी तुम्हारी सगी हूं

तुम्हारी आंखों में सैलाब है, धुआं है
पर आंखों में हमेशा तैरती
 लहरें डूबने नहीं देती मुझे
ले आती है सुरक्षित साहिल तक

हां तुम्हारी आखों में
मेरा मन खिलता है
और किसी स्त्री को
साहिल
वाकई बड़ी मुश्किल से मिलता है

Thursday, 19 April 2018

Multi Personality रिश्ते..........🙆🙅🤷🙍

 इतनी कुर्बत है तो फिर फ़ासला इतना क्यों है है??

- कैफी आजमी ने कैसे रिश्तों के एक गूढ रहस्य पर हाथ रख दिया; 🤡यूं ही, ऐसे ही🤡, इस एक लाइन से।
शायर✍️ ऐसे ही जादूगर 🕵️नहीं होते…… लिखते-लिखते कई बार बार ऐसे ही 1 मैजिकल मोमेंट मोमेंट पर उंगली रख देते हैं।🤝

नजदीकी के साथ दूरी!
अपना जो पराया लगे;👭 पराया जो अपना लगे;👥
 एक ही इंसान, एक साथ अजनबी और जिगरी दोनों👬👭………हमेशा से होता रहा है और होता रहेगा!!

ऊपर से आजकल एक नई चीज़ हो हो हो गई है,👺 जिससे एक ही रिश्ते के हजार टुकड़े हो जाते हैं 🤢और वह है *मल्टीपल कम्युनिकेशन प्लेटफार्म*📱📲........अरे वही WhatsApp 🎤इंस्टाग्राम🎥 Facebook 🎬स्नैपचैट 📸📷वगैरह।।

Hi, I'm Someone Like You.... और मेरे मन में एक curiosity है 🤔🤔कि क्या आपके साथ भी हुआ है कभी ऐसा.... कि सेम इंसान के साथ आप के तरह तरह के रिश्ते हो…… आमने-सामने एक; फोन पर दूसरा; WhatsApp पर तीसरा(often the most intimate in words); स्नैपचैट पर चौथा Facebook पर पांचवां और  Instagramपर छठा...etc etc..
अकेले में अलग,👦 दोस्तों के सामने अलग,👫👬👭 घरवालों के सामने और अलग👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧‍👦 और तो और अगर कोई इंटीमेट बेडरूम आस्पेक्ट हो उस रिश्ते में..👩‍❤️‍👩... तो वहां बिल्कुल ही अलग; और ईमेल पर…… बिल्कुल अलग बेस्ट रेगार्ड्स टाइप । 😂😂😂😂

क्या हम सबको मल्टीपल पर्सनालिटी डिसऑर्डर है???😱😰😵
 या हम सब में इतनी झिझक आ गई😰😖😧😨😟 है कि हम सब एक होल सम  कंप्लीट इंसान बनने के काबिल ही नहीं हैं?? it's scaring know.....😧😧😧 और simultaneously मज़ेदार भी।😋😎

मेरी एक और क्यूरोसिटी भी भी है🤔🤔स्पेशली for Men!!🤵  so all men; कृपया🙏 हम लड़कियों👰 को एक बार बता दीजिए कि आप यह अलग-अलग इंटरफ़ेस पर अलग-अलग टाइप के इंसान क्यों और कैसे बन जाते हैं???😇😇

 जो बात आप WhatsApp📱 पर कहते हैं, वह आमने सामने नहीं कह पाते!! 👩‍❤️‍👨
जो चीज आप इनडायरेक्टली बयान करते हैं, वह डायरेक्ट शब्दों में नहीं बता पाते!!🙄😋
जो सच्चाई आपकी आंखों में साफ दिखती है, वह आप ज़ुबान से झुठला देते हैं!!👁️👅
जब आपको तकलीफ होती है😔, तब आप जोक मारते हैं;😁 जब आप बीमार होते हैं,🤧 तो आप फौलादी💪🏻 बन जाते हैं; जब डर लगता है,🙀 तो आप झगड़ा करते हैं!!🙅🙅
जब दर्द होता है,😓 तब मुस्कुराते हैं;😊 और जब सबसे कमजोर होते हैं🙀, तब सुपरमैन बन जाते हैं!!🕵️
जब कुछ कहना होता है,🗣️तब ख़ामोश हो जाते हैं;🙇
और जब खामोशी 🤐की जरूरत होती है होती है, तब नर्वसली बड़बड़ाते रहते हैं!!🗣️🗣️
जब होश नहीं कि आगे क्या करना चाहिए, तब दिखाते हैं कि सब मालूम है!!
जब सब मालूम होता है, तब अनजान बन बैठते हैं!!😝😝Dear Men of human species और इसके बाद आप हम औरतों को को कन्फ्यूज़िंग कहते हैं।। 😂😂
वाह जी वाह👍👍

जब आपने किसी बड़े हम्बल और फेमस इंसान के साथ वक्त बिताया हो तो यह एक सपना लगता है;💖💭💭 एक इल्यूजन, 💫💫it feels लाइक a dream……😴👼💭😳जस्ट लाइक a Miraj.......

लेकिन कभी-कभी हमारे आपसी रिश्ते💁🤝🤝🏻 भी मिराज के जैसे लगते हैं, illusion💫💞 के जैसे; जिसमें सच और झूठ के बीच में फर्क करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। अपने और पराए में, जान और  अनजान में; क्यों होता है ऐसा?? 😇😇
सिर्फ अलग-अलग कम्युनिकेशन चैनल की वजह से या कोई फ्रैक्चर हमारे अंदर भी है। 🤔🤔
जैसे आईने पर कोई कंकड़ फेको और स्पाइडर वेब की तरह उस पर क्रैक हो जाए💥💥 और फिर उस टूटे हुए आईने में अपनी शक्ल देखो, एक शख्स... पर अनेक चेहरे!!👓🕶️🤵🙇👱👦👨🙊 और फिर यह अलग-अलग चेहरे पहनकर हम दुनिया से मिलने निकलते हैं।🤖

 वैसे अलग लोगों के लिए अलग चेहरा तो होता ही है, पर कई बार हम एक ही रिश्ते में अलग समय 📆पर अलग अलग चेहरे दिखाने लगते हैं; एंड आई एम नॉट टॉकिंग अबाउट बींग moody,,💁😴🙀 वह तो होता ही है; पर कुछ लोगों की तो पर्सनालिटी ही चेंज होती रहती है!! 😎😎
शायद यह वह लोग हैं जो अपनी फीलिंग्स के साथ कभी पूरी तरह कंफर्टेबल नहीं होते और इसीलिए हमेशा टुकड़ों में इंटरैक्ट करते रहते हैं।🤓😍🤡

 आपने नरगिस की की उस फिल्म कल्ट का गाना सुना है है........ "रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है।" लगता है न के जानते हैं भी और नहीं भी जानते……🎼🎼🎵

क्या वो शे'र सुना है आपने..... "फ़ासला तो है मग़र कोई फ़ासला नहीं, मुझसे तुम जुदा सही दिल से तो जुदा नहीं।।"
-शमीम साहब की शायरी और जगजीत चित्रा की गजल फ्रॉम द एलबम समवन समवेयर……🎙️✍️ वैसे तो यह शेर कहीं और ले गए, पर मुद्दे की बात अब भी वही है कि कुछ लोगों के साथ रिश्ता होता भी है और नहीं भी; कभी वह बहुत करीब लगते हैं और कभी बहुत दूर।😢
 एक ही इंसान के साथ करीब 10 तरीके के रिश्ते निभाते निभाते हम थक जाते हैं और भटक जाते हैं।🙀😿😿 शायद हमारी 21वीं सदी की यह प्रॉब्लम है।

" लव इज़ लाइक रिलीजन" इसको निभाने के लिए हमें तर्क को एक साइड रखना पड़ता है थोड़ा सा ब्लाइंड फेथ चाहिए दोनों के लिए;💞💞 पहला भगवान 📿🐅और दूसरा वह  खास इंसान💓💓 और उसके लिए थोड़ा तो बुद्धू होना पड़ता है।
 अच्छा चलो माना कि बुद्धू वर्ड पसंद पसंद नहीं-- तो नादान,भोले !!😊😊

"तुम कमसिन हो, नादान हो, भोली हो"- हमेशा यह गाना सुनकर मुझे ऐसा लगता है की अल्टीमेटली वह लड़की को डम्ब कह रहा है। 👻👻
और आज के इस एक्स्ट्रा स्मार्ट🤰💃 एज में हम डम्ब तो नहीं एजुकेशन है, ग्लोबल एक्सपोज़र है, वर्ल्ड व्यू है; इंटरनेट ने अलग-अलग कल्चर की दुनिया को आपस में समेट कर हमारे हाथ में दे दिया है। 🙌
🙋हम क्रिटिक कर सकते हैं, 🤷इवैल्यूएट कर सकते हैं, 🕹️शॉपिंग की तरह नापतोल कर देखते हैं।
हमारे अंदर जो लवर है, ठीक उसके पड़ोस में बैठा है जज।🤵😍⚖️
दोनों चेहरे हमारे हैं, जब अंदर का लवर बेहोशी में कह रहा है…… बाहों में ले लो मुझे 🔗🔗………उसी समय अंदर का जज कहता है तुमने आज डीओ नहीं लगाया मगर ;😂😂😂
अगर फिर अंदर जब यह लवर और जज आपस में लड़ रहे हैं, तो बाहर आखिर एक कन्फ्यूज्ड चेहरा ही होगा ना।😢😊☺️
दिलचस्प है,😉 मजेदार है,😊 इमोशनल रोलर कोस्टर होता है, 😙😇😇यह एक साथ एक ही वक्त पर एक ही इंसान की अलग-अलग दर्जनभर शक्सियत से रूबरू होना।
She keeps me guessing. She keeps me on my toes. She is so mysterious. He is so unpredictable...... और खुद को हम नोबेल प्राइज देते फिरते हैं इस इमोशनल चक्की में पिसने के लिए……बस यह देख लेना कि सिर्फ भूसा ना रह जाए आप का पिसते पिसते। 😎😉😉

Do let me know about your multiple personality characteristics.....👍😊

Sunday, 7 January 2018

ज़िन्दगी


 शहर भले अजनबी हो पर घर की उम्मीद होना ही ज़िन्दगी है।
मंज़िल भले दूर हो पर रस्ते के करीब होना ही ज़िन्दगी है।
बात भले ही न हो तुमसे पर तुम्हारे होने का सुकून ही तो ज़िन्दगी है।
कुछ गीत यूँ तो भूले-बिसरे हैं पर तेरा ज़िक्र होने पर उनका याद आ जाना ही तो ज़िन्दगी है।
हर नई कोशिश पर डरना, फिर भी डट कर चलते रहना ही तो ज़िन्दगी है।
बहुत से उतार-चढाव आते है जीवन में, पर सही मोड़ का चुनाव ही तो ज़िन्दगी है।
अपने लिए तो हर कोई जी लेता है, परहित में चाहत कुर्बान ही तो ज़िन्दगी है।
असल में कोई बेवफा नही होता, बस बेबसी होतीहै,
पूरी हिम्मत से सबकी मज़बूरी का सम्मान करना ही तो ज़िन्दगी है।
ग़मों की बदली तो हर जगह है, उस पर तेरा धूप सी  मुस्कान करना ही ज़िन्दगी है।
कल क्या होगा किसे पता, फिर भी तेरे सकारात्मकता का आह्वान करना ही तो ज़िन्दगी है।
यहीं तो ज़िन्दगी है। 💗